क्या आपको कभी ऐसा लगता है कि आपकी अध्ययन की आदतें आपके कम Marks की वज़ह हैं?
क्या आपको study करना अच्छा नहीं लगता ? अगर इन सवालोंका जवाब हाँ हे तो मुझे आपको बतानेमें बहोत ख़ुशी होंगी की इन सारि Problemes का Solution science ने ढूंढ लिया हे।
Scientists की reasearch में पाया गया की, बहोत सारे students गलत तरीकेसे अभ्यास करते हे , इसी वज से उनके Marks में गिरावट दिखाई देती हे।
इसी लिए वैद्न्यानिकोने कुछ ऐसी New Study Techniques इजात की हे जिनकी मदत से आप अपनी परीक्षा में बहोत अच्छे Marks प् सकते हे।
तो चलिए नजर डालते हे उन science ने बताई हुई New Study Techniques पर।
शोधकर्ताओं ने पाया है कि निम्नलिखित तकनीकें छात्रों के दैनिक अध्ययन की आदतों में शामिल होने पर स्थायी सीखने और प्रतिधारण को बढ़ाती हैं। ये तकनीकें कठिन हैं और प्रयास की आवश्यकता होती है, और वे सीखने को धीमा कर देते हैं। शुरू में सीखने के लाभ कुछ अप्रभावी प्रथाओं की तुलना में छोटे होते हैं। हालांकि, इन तकनीकों से दीर्घकालिक महारत हासिल होती है।
किताब मेक इट स्टिक कई शोध-सिद्ध अध्ययन तकनीकों की पहचान करती है।
Post a Comment