Quora पे पैसे कमा सकते हैं?


Quora Program Partner एक ऐसा जरिया है जिसके through आप सवालो को पूछकर या फिर उन सवालों के जवाब को देकर कुछ पैसे कमा सकते है? 

अब आप ये सोच रहे होंगे कि सवाल/जवाब करके कोई कैसे पैसे कमा सकता है, तो आइए जाने।

Quora Program Partner की मदद से आप सवाल और जवाब देकर कुछ पैसे कमा सकते है क्योंकि जब आप इस Quora Program Patner से जुड़ जाएंगे तो आप जब कोई सवाल करेगे और बहुत सारे लोग उस सवाल का जवाब देंगे, उसी के बीच मे Quora अपनी ads run करेगा और उसी ads के आपको कुछ पैसे भी मिलेंगे। आपको जो पैसे मिलेंगे वो आपके Paypal के account में transfer किये जायेंगे।


अभी Quora का ये program नया है इसलिए quora सिर्फ उन्ही लोगो को invitation भेज रहा है जो रेगुलर काफी समय quora पर बिताते हैं, और दूसरों की मदद करते है सवाल करते है, उनके जवाब देते है।

Quora के कुछ Earning proof मैं आपको दिखाना चाहुगा, आइये देखे।




Quora किन लोगों को अपने Program Partner में Invite करता है।


Quora किन लोगों को अपने प्रोग्राम में आमंत्रित करता है ये तो सभी लोग जानना चाहते है, आपको मैं बताना चाहूंगा कि quora उन्ही लोगो को इनविटेशन भेजता है जो regular quora पर सवाल पूछते है, दुसरो के सवालों का एक अच्छा जवाब देते है, किसी सवाल पर upvote या downvote करते है, शेयर करते है और किसी भी तरह की privacy policy को तोड़ते नही है quora उन्ही सब लोगो को invitation भेज रहा है।

देखा जाए तो quora का जो artificial intelligence (AI) है वो इन सब बातों को नोटिस करता है कि आपकी गतिविधि क्या है रोजाना quora पर इसी के behalf पर आपको invite quora कर रहा है।

आपको Quora partner का Invitation कैसे मिलेगा।


आइये मैं आपको बताउ की आपको quora का आमंत्रण कैसे मिल सकता है। quora का आमंत्रण प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको एक Active quora यूजर बनना पड़ेगा। आपको रोजाना quora पर active होना होगा,आपको रोज कुछ प्रश्नो के उत्तर देना होंगे या कुछ प्रश्न पूछना होंगे, और कुछ ऐसे question आपको पूछने होंगे जो कुछ unique हो।

इसके अलावा दूसरों के उत्तरो को उनकी गुणवत्ता के अनुसार अपवोट या शेयर भी करना होगा। अगर आपको किसी सवाल का जवाब पसंद आया हो तो उसको आप जरूर से upvote करे।

इन सब बातों के अलावा आपको ये भी याद रखना होगा की आप क्वोरा का कोई भी पॉलिसी या नियम ना तोड़े, ये सोचकर कभी quora पर जवाब दे कि आप quora program में शामिल होना चाहते है बल्कि ऐसा जवाब दे कि लोगो की आप मदद करना चाहते है।

अगर आप कुछ दिनों तक इन सभी rules को follow करते है तो मुझे विश्वास है की quora आपको भी इस प्रोग्राम मे आमंत्रित करेगा।

Quora से हम कितना पैसा कमा सकते है? आइये जाने।

Quora से हम ads के जरिये पैसे कमा सकते है, जब आप quora पार्टनर प्रोग्राम में शामिल हो जाते है तो आपके द्वारा दिये किये गए सवालों पाए quora ads को show करता है, जिसमे हमको कुछ कमाई हो जाती है अब ये depend करता है कि आपका सवाल किस टॉपिक पर था, उस सवाल को किस यूजर ने कहा से देखा, पढ़ा वो यूजर किस देश का था इत्यादि।

अगर ads की cpc high रहती है तो आपको $1 भी या फिर इस से ज्यादा भी मिल सकता है ये depend करता है आपके ads की cpc और user किस देश से देख रहा है अधिकतर india में cpc कम ही होती है इसलिए अगर आपको पैसे कमाने है तो कुछ unique सवाल करे,बेतुके सवाल न करे क्योंकि quora आपकी हर एक गतिविधियों पर नजर जरूर से रखता है।

आप अगर मेहनत करते है लोगो की मदद करते है उनके सवालो के अच्छे जवाब देते है, और उन जवाब पर काफी views आते है तो आप काफी अच्छा earn कर सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post